Saturday 19 April 2008

Audacious McCullum sets the bar

This is what cricinfo says about the innings
Click here

Friday 18 April 2008

मुख्य अंश प्रथम मैच - बेंगलुरु बनाम कोलकत्ता शाहरुख़ को देखिये ज़रा क्या उत्साहित है

इस बार किसी कारण वर्ष मुख्य अंश केवल एक ही वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

बेंगलुरु बनाम कोल्कता
यहाँ क्लिक्क करिये

या
यूँ कहिये की विजय मल्ल्या बनाम शाहरुख़ खान ... भाई जीतेगा तोह शाहरुख़ ही ना।
ऐसा वेतीत हो रहा था की बरेंड्न्न नही शाहरुख़ ही छके और चोके मार रहा है।

जियो बाज़िगर

इंडियन प्रेमिएर लीग है भाई लोग

भाई लोग लोजी इंडियन प्रेमिएर लीग की धमाकेदार शुरुआत ... हमें आई पी एल अच्छा लगे ना लगे सच तोह येही है की भारत के क्रिकेट प्रेमी दर्शक या यूँ कहिये की इंडिया की अन्तरराष्ट्रियी क्रिकेट देखने वाली जनता काफ़ीउत्साहित है। वैसे भी हो क्यों नही एक बड़े अंतराल के बाद, या शायद पहली बार भारत की जनता को सभी दिग्गज बल्लेबाज़ों अथवा गेंदबाज़ो को एक मंच पर देखना का अवसर मिला है। ललित मोदी तोह खुशी से फूले नहीं समां रहेंहोंगे। मुझे कोई संकोच नहीं कि कल सब से ज्यादा रण ठोकने वाले ब्रेंडन मेक़लम को उन्हों ने निजी धन्यवादी संदेश बेझा होगा। हम मैं से कई लोग आई पी एल को लेकर अब भी सोच में पड़े हैं कि आख़िर इस सेअन्तर-राष्ट्रियी क्रिकेट या यूँ कहिये कि टेस्ट क्रिकेट पर क्या प्रभाव पड़ेगा। इतना तोह तै है कि क्रिकेट प्रेमियों कोइस तरह कि क्रिकेट आकर्षित करेगी। अगर कोई प्रश्न चिन लगा है तोह वह यह कि क्रिकेट को इस की असल सूरतमें पहचान-ने वाले लोग इस नई परीबाषा को स्वीकार करेंगे या नहीं। कल का मैच था तोह ज़बरदस्त मगर अभीकाफ़ी समय है यह सुनिश्चित करने में की आई पी एल एक कामयाब कदम है।

इब्तिदा
--इश्क है रोता है क्या
आगे आगे देखिये होता है क्या

कल के मैच का सीधा प्रसारण तोह नहीं देख पाये हाँ कुछ समय पहले एक वेबसाइट पर ब्रेंडन
मेक़लम के छाके और चोके देख कर ये आभास हो रहा था मनो यह कोई लीग नहीं एक अन्तर राष्ट्रियी मैच ही हो रहा है। क्या झड्डी लगादी छाके और चोकों की, हमारा मानना है की इस वक्त क्रिकेट का सब से खतरनाक बल्लेबाज़ वोही है। उस इन्निंगके बारे में जितना लिखा जाए कम ही होगा। आप को अगर वह इन्निंग्स देखने का मण करे तोह बस एहीं बननेरहिये।मुख्य अंश लेकर हम जल्द ही आयेंगे।

तब तक के लिए विदा लेते हैं इस आशा के साथ की आई पी एल किसी भी क्रिकेट प्रेमी को निराश नहीं करेगा।

जय क्रिकेट.

आई पी एल - उद्घाटन समारोह